नई दिल्ली। वर्ष 2016-17 के लिए पेश रेल बजट की खास बातें इस प्रकार हैं

  • RAILयात्री किराये, माल भाड़े में कोई वृद्धि नहीं।
  • रेल ढांचागत सुविधाओं को उन्नत बनाने के लिये पांच साल में 8.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
  • वित्त वर्ष 2016-17 में 1.21 लाख करोड़ रुपये निवेश किये जाएंगे।
  • चार तरह की नई सुपर-फास्ट ट्रेनें। हमसफर, तेजस, उदय और अंत्योदय एक्सप्रेस।
  • महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों के लिये आस्था सर्किट ट्रेनें शुरू होंगी।
  • पानी, मोबाइल चार्ज करने की सुविधा के साथ अनारक्षित दीन दयालु डिब्बे।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिये नीचे की सीटों पर 50 प्रतिशत और अरक्षण।
  • वर्ष 2020 तक रेलगाड़ियों में मांग पर आरक्षित सीट उपलब्ध।
  • 400 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा होगी, इसमें अगले वित्त वर्ष में 100 पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।
  • ऑनलाइट टिकट बुकिंग क्षमता 2,000 से बढ़ाकर 7,200 प्रति मिनट की गयी।
  • सभी बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी निगरानी।
  • अगले साल तक ट्रेनों में 30,000 बायो टॉयलेट।
  • मांग पर डिब्बों की सफाई जल्द।
  • पत्रकारों के लिये रियायती पासों पर आनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा।
  • पायलट आधार पर बार-कोडेड टिकट, स्कैनर।
  • विदेशी डेबिट,क्रेडिट कार्डों पर ई-टिकट की सुविधा।
  • टिकटों की बिक्री ‘हैंड हेल्ड टर्मिनल’ के जरिये जल्द।
  • RAIL-PRABHUरेलगाड़ियों में मनोरंजन के लिये एफम रेडियो स्टेशन।
  • बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिये रेल मित्र सेवा।
  • रेल यात्रियों के लिये वैकल्पिक यात्रा बीमा।
  • बच्चों को खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराने के लिये जननी सेवा।
  • स्वत: चालित दरवाजों, बायो-वैक्यूम टायलट, सुंदर दिखने वाले स्मार्ट डिब्बे।
  • टिकट संबंधी मुद्दों, शिकायतों के लिये मोबाइल एप्प।
  • ट्रेनों में सूचना बोर्ड, डिब्बों के भीतर जीपीएस आधारित डिजिटल डिस्प्ले।
  • अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के लिये जापान के साथ विशेष उद्देश्यीय कंपनी।
  • यात्री किराये पर 30,000 करोड़ रुपये खर्च।
  • महिलाओं के लिए 24 घंटे की हेल्पलाईन नंबर 182 होगी ।
  • रेलवे के 2 एप्प के जरिए टिकट बुक या कैंसिल होंगे।
  • अहमदाबाद से मुंबई तक हाईस्पीड ट्रेन चलेगी।
  • अब कुलियों को सहायक कहकर बुलाया जाएगा।
  • रेलवे स्टेशनों पर मिल्क फूड की व्यवस्था होगी।
  • जीपीएस सिस्टम से ट्रेनों की सही और सटीक जानकारी मिलेगी।
  • ट्रेन की हर कोच में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे।
  • हर कैटेगरी के कोच में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।
  • 2020 तक 95 फीसदी ट्रेनें सही समय से चलेंगी।
  • अगले साल 400 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई होगा।
  • रेलवे में सभी पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती होगी।
  • पैसेंजर ट्रेन में बायो टॉयलेट बनाने की कोशिश की जाएगी।
  • 2,800 किलोमीटर तक रेल पटरी को बड़ी लाइन में बदलने का प्रावधान।
  • 2016-17 में रोजाना सात किलोमीटर तक नई बड़ी लाइन पर संचालन शुरू।
  • 2018-19 तक रोजाना 19 किलोमीटर नई बड़ी लाइन पर संचालन शुरू करने का लक्ष्य।
  • सरकार से 40 हजार करोड़ रुपये बजटीय सहयोग की उम्मीद।
  • बजट में पूरे देश की उम्मीदों की झलकी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की पूरी कोशिश।
  • संचालन अनुपात 92 फीसदी हासिल करने की कोशिश।
  • गत वर्ष के आंकलन में 8,720 करोड़ रुपये बचत की उम्मीद।
  • 1.21 लाख करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान।
  • पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के उपयोग को बढ़ावा।
  • रिटायरिंग रूम की ऑनलाइन बुकिंग हो सकेगी।
  • मौजूदा वित्त वर्ष की समाप्ति तक 17 हजार अतिरिक्त जैविक शौचालय चालू होंगे।
  • मेक इन इंडिया पहल के तहत दो नए लोको कारखाने की बोली पूरी।
  • रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय कला शैली को तरजीह।
  • वडोदरा स्थिति अकादमिक संस्थान को विश्वविद्यालय का दर्जा।
  • रेलवे 2017-18 में नौ करोड़ श्रम दिवस रोजगार पैदा करेगा। 2018-19 में 14 करोड़ श्रम दिवस का लक्ष्य।
  • उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम और पूर्वी तट के लिए समर्पित माल-ढुलाई गलियारा।
  • एलआईसी पांच साल में करेगी 1.5 लाख करोड़ रुपये निवेश।
  • मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क पर चर्चगेट और सीएसटी के बीच दो उपरिगामी रेल मार्गो का निर्माण होगा।
  • क्षमता सुधार के लिए विशेष क्षेत्रों में विशेषज्ञ दल का गठन।
  • व्यस्त मार्गो पर पूरी तरह अनारक्षित रेलगाडिम्यों का संचालन।
  • आईआरसीटीसी चरणबद्ध तरीके से विवाह कैटरिंग सेवा शुरू करेगी।
  • नए शोध एवं विकास (आरएंडडी) संगठन होंगे स्थापित।
  • रेल कर्मचारियों के स्टार्ट-अप में होगा 50 करोड़ रुपये का निवेश।
  • ई-कैटरिंग का सभी स्टेशनों पर विस्तार।
  • रेल यात्रियों के लिए पसंदीदा स्थानीय व्यंजन होंगे उपलब्ध।
  • क्षमता सुधार के लिए विशेष क्षेत्रों में विशेषज्ञ दल का गठन।