टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे राहुल द्रविड़ को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। द्रविड़ यह सम्मान हासिल करने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं। 2018 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (1995-2012) के अलावा इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर क्लेयर टेलर (1998-2011) को भी ‘हॉल ऑफ फेम’ में जगह मिली है।

रविवार देर रात आईसीसी ने डब्लिन में आयोजित समारोह में राहुल द्रविड़ के नाम का ऐलान किया। राहुल द्रविड़ से पहले ये सम्मान बिशन सिंह बेदी(2009), कपिल देव(2009), सुनील गावस्कर(2009) और अनिल कुंबले(2015) को हासिल हो चुका है।

बेदी, कपिल और गावस्कर का नाम ‘हॉल ऑफ फेम’ की साल 2009 में जारी हुई पहली लिस्ट में था। द्रविड़ से पहले इस लिस्ट में शामिल होने वाले आखिरी भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले थे। कुंबले को साल 2015 में इस लिस्ट में आईसीसी ने शामिल किया था।