आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की बुधवार को सगाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज प्रताप और ऐश्वर्या की सगाई पटना के मौर्या होटल में होगी। सगाई में दोनों परिवार के लोग ही शामिल हो रहे हैं। लालू प्रसाद इस कार्यक्रम में नहीं रहेंगे, इसलिए सगाई का कार्यक्रम बेहद निजी रखा गया है। 12 मई को तेजप्रताप की शादी है।

तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या राय से होने वाली है और इस रिश्ते पर आज औपचारिक मुहर भी लग जाएगी। तेज प्रताप की होने वाली मंगेतर भी राजनीतिक परिवार से ही ताल्लुक रखती हैं।

जहां तेज प्रताप के माता पिता दोनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं, वहीं ऐश्वर्या के दादा दरोगा राय भी बिहार के सीएम रह चुके हैं। तेज प्रताप के होने वाले ससुर चंद्रिका राय लालू की पार्टी आरजेडी से ही एमएलए हैं।

चंद्रिका राय सारण जिले के परसा विधानसभा से एमएलए हैं। चंद्रिका राय महागठबंधन सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं। चंद्रिका पहली बार 1985 में कांग्रेस से विधायक बने थे। बाद में लालू के साथ आ गए।