गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कंडक्टर अशोक पुलिस के खिलाफ शिकायत करेगा। पुलिस ने वारदात के बाद कंडक्टर को गिरफ्तार किया था। लेकिन सीबीआई ने अब इस केस में रेयान स्कूल के ही एक छात्र को अरेस्ट किया है।

बस कंडक्टर अशोक कुमार के परिवार ने उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का फैसला किया है, जिन्होंने उसे गिरफ्तार किया था।

सीबीआई का दावा है कि 11वीं के छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है। अपने पिता और एक स्वतंत्र गवाह के सामने छात्र ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी छात्र को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को सीबीआई ने आरोपी छात्र से करीब पांच घंटे पूछताछ की। सीबीआई की एक टीम आरोपी को लेकर स्कूल भी गई और क्राइम सीन पर ले जाकर तहकीकात की।

सीबीआई की जांच में ये बात सामने आई है कि पढ़ाई में कमजोर होने के कारण आरोपी छात्र ने परीक्षा और पैरंट्स टीचर मीटिंग टलवाने को प्रद्युम्न की हत्या की थी। गिरफ्तारी के बाद इस छात्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, लेकिन उसके माता-पिता ने अपने बच्चे को फंसाने का आरोप लगाया है।