पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। सीबीआई ने पिछले दिनों इंटरपोल से अनुरोध किया था कि जल्द से जल्द नीरव के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाए।
सीबीआई ने इंटरपोल को जो दस्तावेज मुहैया कराए थे, उनमें मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट का गैरजमानती वारंट और इस मामले में दायर चार्जशीट की जानकारी समेत दूसरे दस्तावेज शामिल थे।
Red Corner Notice issued against Nirav Modi by Interpol in connection with #PNBScamCase pic.twitter.com/pOeE09SCUy
— ANI (@ANI) July 2, 2018
पिछले दिनों भारतीय विदेश मंत्रालय ने यूरोप के कुछ देशों से नीरव मोदी को तलाशने के लिए मदद मांगी थी। मंत्रालय ने पिछले हफ्ते फ्रांस, ब्रिटेन और बेल्जियम को पत्र लिखकर नीरव की तलाश करने में मदद करने को कहा। साथ ही उसे एक जगह से दूसरी जगह जाने से रोकने के लिए भी मदद मांगी।