इंडोनेशिया की पहली आधिकारी यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी का राष्ट्रपति जोको जोको विदोदो ने स्वागत किया। मोदी-जोको विदोदो के बीच समुद्र, व्यापार और निवेश समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हो सकती है। दोनों नेता कई कार्यक्रमों में साथ-साथ भाग लेंगे, जिनमें सीईओ बिजनेस फोरम की बैठक भी शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के दौरे हैं। अपनी यात्रा की शुरुआत में मोदी ने सैन्य कब्रगाह में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दक्षिण जकार्ता में कलीबाता हीरोज सिमेट्री इंडोनेशिया में सैनिकों का कब्रगाह है। इसे 1953 में बनाया गया था और नवंबर 1954 में खोला गया था जब पहली बार यहां किसी को दफनाया गया।

पीएम ने 31 मई को सिंगापुर जाते समय वो थोड़े समय के लिए मलेशिया में रुकेंगे और मलेशिया के नए नेतृत्व को बधाई देंगे और प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे। सिंगापुर में वो वार्षिक सुरक्षा सम्मेल शांगरी ला वार्ता को एक जून को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री एक जून को सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब से मुलाकात करेंगे और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हेसिन लूंग के साथ बातचीत करेंगे। दो जून को क्लीफोर्ड पियर में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे, जहां 27 मार्च 1948 को गांधीजी की अस्थियों का विसर्जन किया गया था।