जब आप यह वीडियो देख रहे होंगे तो एक पल के लिए यह वीडियो आपको दहला सकता है, डरा सकता है। जी हां यह वीडियो है जापान के शहर टोक्यो में के चीबा जूलॉजिकल पार्क में एक शेर का एक छोटे से मासूम बच्चे पर झपटने का । दरअसल,, जब बच्चा शेर को देखने के लिए गया तो तकरीबन एक सौ अस्सी किलो का वजनी शेर उसकी तरफ कूद पड़ा।

https://www.youtube.com/watch?v=LgrwrlR2K1U

जब शेर ने तेजी से हाथ मारा तो उसे यह समझ में आ गया कि वह बच्चे को शिकार नहीं बना सकता। लेकिन शेर को अपने पास पाकर बच्चा काफी डर गया। बताया जा रहा है कि शेर जिस रफ्तार से दौड़ा वह 50 मील प्रति घंटे की थी।

बच्चे को एक खरोंच तक नहीं आई क्योंकि बच्चे और शेर के बीच एक मोटे शीशे के दीवार थी जिसकी वजह से बच्चे को कुछ नहीं हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

हालांकि इस घटना पर चिड़ियाघर के कर्मियों का कहना है कि शेर बच्चे के साथ सिर्फ खेलना चाहता था। उनका कहना है कि यह शेर जब भी छोटे बच्चों को देखता है तो इसी तरह से प्रतिक्रिया करता है।