नई दिल्ली।

अब आप पीएफ खाते में जमा अपने पैसे से घर खरीद सकेंगे। मकान खरीदने के लिए जरूरी डाउन पेमेंट और होम लोन का ईएमआई दे सकेंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने करीब चार करोड़ सदस्यों के लिए अगले माह आवास योजना की शुरुआत करने जा रहा है। उसके सदस्य घर की खरीद करने के लिए अपने ईपीएफ खाते से भुगतान अथवा ईएमआई दे सकेंगे। सरकार की इस योजना की घोषणा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद हो सकती है।

दरअसल, यदि आप घर खरीदना चाह रहे हैं और आपका ईपीएफ खाता है तो घर खरीदने में आपको काफी सहूलियत मिल सकती है, क्योंकि ईपीएफओ ने अपने ग्राहकों के लिए आवास योजना को ठोस रूप दे दिया है। इस स्कीम को आठ मार्च के बाद किसी भी समय पेश किया जा सकता है। आठ मार्च तक पांच राज्यों के चुनाव समाप्त हो जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि योजना के तहत ईपीएफओ अपने सदस्यों के लिए सहायता प्रदाता के रूप में काम करेगा ताकि वे अपनी सेवा अवधि के दौरान अपने लिए घर खरीद सकें।

ईपीएफओ के ग्राहक सदस्यों के साथ साथ उनके नियोक्ताओं को एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बनाने की जरूरत होगी जो आगे बैंकों और बिल्डरों या विक्रेताओं से गठजोड़ करेंगे ताकि सदस्य घर खरीद सकें। इस योजना के तहत इस बात की परिकल्पना की गई है कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में कम से कम 20 सदस्य हों ताकि इस सुविधा का लाभ लिया जा सके।

सूत्रों के अनुसार ग्राहक सदस्य विभिन्न आवास योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले लाभों को एक साथ जोड़ सकते हैं ताकि सरकार के सभी के लिए आवास के लक्ष्य पाने में आगे बढ़ा जा सके।