पाकिस्तान विमान हादसा- पूर्व पॉप गायक की मौत

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान पीके-661बुधवार को एबटाबाद के पास क्रैश हो गया। पाकिस्तान एयरलाइन्स का ये विमान ख़ैबर पख़्तूख़्वान प्रांत के चितराल शहर से राजधानी इस्लामाबाद जा रहा था।

विमान में कुल 48 लोग सवार थे और सभी हादसे में मारे गए। इन 48 लोगों में पाकिस्तान के पूर्व पॉप सिंगर और धार्मिक उपदेशक जुनैद जमशेद भी थे, साथ ही उनकी पत्नी भी थीं। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

जुनैद कुछ साल पहले सिंगिंग छोड़कर धार्मिक कामों में लग गए थे। पाकिस्तान में जुनैद जमशेद को ‘डिस्को मुल्ला’ के नाम से भी जाना जाता है।

बताया जा रहा है कि जुनैद बीते कई दिनों से चितराल गए हुए थे। जुनैद ने अपने ट्विटर अकाउंट से चितराल की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। जुनैद ने चार दिसंबर को किए अपने इस ट्वीट में लिखा, ”धरती पर स्वर्ग। अपने दोस्तों के साथ अल्लाह की राह पर।”

बता दें कि जुनैद जमेशद ने लाहौर से इंजीनियरिंग की थी। पढ़ाई पूरी होने के बाद जुनैद जमशेद ने पहले सिविल कॉन्ट्रेक्टर और फिर कुछ वक़्त पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स के लिए भी काम किया था।

जुनैद के सिंगिंग करियर की शुरुआत 1987 से शुरू हुई। जुनैद के इसी साल गाए हुए गाने ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ और ‘तुम मिल गए’ हिट रहे। 1994 में जुनैद का पहला सोलो एलबम रिलीज़ हुआ। उस पार, दिल की राह पर और द बेस्ट ऑफ़ जुनैद जमेशद उनकी कुछ एलबम्स रहीं। 2004 में जुनैद जमेशद ने म्यूज़िक करियर को अलविदा कहा। जुनैद जमशेद इसके बाद धार्मिक कामों में लगे रहे। जुनैद की कई धार्मिक वीडियो भी रिलीज़ हुईं।

जुनैद जमशेद के ख़िलाफ़ धार्मिक राजनीतिक पार्टी सुन्नी तहरीक के सदस्य मुबीन क़ादरी ने 2014 में ईशनिंदा का मामला दर्ज करवाया था। ये मामला जुनैद जमशेद के एक आपत्तिजनक वीडियो के चलते भड़का था। जिसकी वजह से बाद में जुनैद जमशेद को माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *