पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संभव नहीं- अनुराग ठाकुर

anurag thakur

कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले का असर अब क्रिकेट पर भी देखा जा रहा है। हाल ही में उरी में हुए पाकिस्तान आतंकवादी हमले पर नाराजगी जाहिर करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आतंकवाद के समर्थक इस पड़ोसी देश मुल्क के साथ भविष्य में किसी प्रकार का क्रिकेट संभव नहीं है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष ने भविष्य में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली की संभावना से पूरी तरह से इंकार किया है। जम्मू-कश्मीर के उरी में हाल ही में हुए हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे। ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवाद समर्थक देश है और उसके साथ किसी प्रकार की क्रिकेट सीरीज संभव नहीं है।

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 2012 से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है। इसके अलावा साल 2009 से पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर  लीग (आईपीएल) में भी शिरकत नहीं की है। पाकिस्तान ने इस दौरान दोनों देशों के बीच क्रिकेट  सीरीज के लिए काफी प्रयास किए है लेकिन वह अपने प्रयासों में सफल नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *