चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 5टी, न्यूयॉर्क में लॉन्च कर दिया है। ये फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। OnePlus 5T के वन प्लस 5 का ही नया वर्जन है। कंपनी ने वनप्लस 5 लॉन्च करने के 5 महीने के भीतर ही अपना एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5टी लॉन्च किया है।

कंपनी ने न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान OnePlus 5T लॉन्च किया। इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी बेजललैस डिस्प्ले दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में टेलीफोटो लेंस की जगह वाइड एंगल लेंस इस्तेमाल किया है।

64जीबी मेमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये और 128जीबी क्षमता वाले स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। OnePlus के इस स्मार्टफोन की पहली सेल 21 नवंबर को होगी, जो अमेजन प्राइम मेंबर के लिए ही होगी. वहीं इस फोन की ओपन सेल 28 नवंबर से शुरू होगी।