गुजरात में बीजेपी के 70 उम्मीदवाराें का एेलान, 17 पटेलों और 6 कांग्रेसियाें काे मिला टिकट

अाेपिनियन पाेस्ट
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए लंबी खींचतान और इंतजार के बाद बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 70 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इस लिस्ट की खास बात ये है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले 6 विधायकों को टिकट से नवाज़ा गया है। पटेलों पर खासी मेहरबानी की गई है। 70 में से 17 टिकट पटेल समुदाय से संबंध रखने वाले नेताओं को बांटे गए हैं।

इस टिकट बंटवारे की दूसरी खास बात ये है कि करीब-करीब सभी पुराने नेताओं पर भरोसा जताया गया है। करीब-करीब सभी मौजूदा विधायकों को टिकट का तोहफा दिया गया है। टिकट बंटवारे में जातिगत समीकरण और विनिबिलिटी फैक्टर का पूरा खयाल रखा गया है और यही वजह है कि 17 पटेलों और कई आला अधिकारियों को टिकट बांटे गए हैं।

आपको बता दें कि गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की शुरुआत बीते 14 नवंबर से हो गई है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने अपने टिकट नहीं बांटे थे, इसलिए इनकी तरफ से किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। आज बीजेपी ने अपने 70 उम्मीदवार के नाम का एलान किया है, हालांकि, पहले चरण में ही 89 सीटों पर चुनाव होने हैं। अब तक कांग्रेस ने अपनी एक भी लिस्ट जारी नहीं है। माना जाता है कि आज देर सबेर कांग्रेस भी अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी।

किस बड़े नेता को मिला कहां से टिकट?

7142230374652616770

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *