पुराने नोट अब 24 नवंबर तक

नई दिल्ली। नोटबंदी से उत्‍पन्‍न समस्‍या से राहत की खबर है। मोदी सरकार ने कुछ बड़े फैसले किए हैं। वित्त मंत्रालय के नए आदेश के अनुसार अब बैंक से कोई भी एक सप्ताह में 24 हजार रुपये निकाल सकता है। पहले यह सीमा 20,000 रुपये की थी।

अगर आपको विशेष जरूरत है तो बैंक एक दिन में भी 24 हजार रुपये दे सकते हैं। वहीं बैंक से एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपये ही निकालने की पाबंदी खत्म कर दी गई है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंप,  हवाई अड्डों  और अस्पतालों में 24 नवंबर तक पुराने नोट चलेंगे।

रविवार को पीएम मोदी ने नोट बैन के बाद आर्थिक मामलों पर समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने कहा कि सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों,  रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट चलने की समय सीमा 14 नवंबर से बढ़ाकर 24 नंवबर तक कर दिया गया है। शशिकांत दास ने बताया कि देश के सभी टोल पर 24 नवंबर तक कोई टैक्स भी नहीं लिया जाएगा। बिजली और पानी के बिल जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले सभी बिलों का भुगतान 24 नवंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोटों से किया जा सकता है।

एटीएम से अब मिलेंगे 2500 रुपये

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि अवैध करार किए जा चुके 500 और 1000 के पुराने नोटों को बदलने की सीमा 4,000 से बढ़ा कर 4,500 रुपये कर दी गई है। इसमें अब 2,000 के नए नोट के साथ 500 के नए नोट भी जारी किए जाएंगे। इसी तरह एटीएम से नकद निकासी की सीमा भी 2,000 से बढ़ा कर 2,500 कर दी गई है।

पेंशनधारियों को राहत

पेंशनभोगियों के लिए सालाना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि नवंबर से बढ़ा कर 15 जनवरी 2017 कर दी गई है। अब पेंशन लेने वाले बुजुर्ग जीवन प्रमाण पत्र अगले साल जनवरी तक जमा करा सकेंगे। इसके अलावा सरकार ने कहा है कि एटीएम और बैंकों के बाहर दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए अब अलग लाइन लगानी होगी।

वित्त मंत्रालय ने बैंकों को मोबाइल वालेट और डेबिट व क्रेडिट कार्ड जारी करने और उसके उपयोग को बढ़ावा देने की सलाह दी है। उन्होंने ऐसे ग्राहकों और प्रतिष्ठानों को भी उपरोक्त सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है जिनके पास भुगतान के गैर-नकदी साधन नहीं हैं।

नोटबंदी पर प्रतिक्रियाएं

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने कहा कि सभी लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन यह बेहतरी के लिए है। भारत घूमने आए विदेशी पर्यटकों को भी थोड़ी परेशानी हो रही है। एक विदेशी पर्यटक ने कहा, हम जहां जा रहे हैं वहीं दिक्कत हो रही है,  हमारे पास ज्यादा कैश नहीं बचा है। हम डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *