नोटबंदी के बाद लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं एटीएम काम नहीं कर रहा है तो कहीं कैश खत्म होने की परेशानी से ग्राहकों को रूबरू होना पड़ रहा है।

सुबह बैंक खुलने से पहले ही लोग पुराने नोट जमा करवाने और नई करंसी लेने के लिए सुबह करीब 7 बजे से लाइनें लगाकर खड़े होने शुरू हो गए जबकि करीब सुबह 8 बजे बैंक खुलने के बाद स्टाफ आना शुरू हुआ।

500 और हज़ार के नोटों के बंद होने के बाद बैंकों में भारी भीड़ लगी रही और बहुत सी जगह एटीएम बंद हैं । संभावना यही जताई जा रही है कि ATM खुलने के बाद वहां भी अगले कुछ दिनों तक भीड़ बहुत ज्यादा रहेगी।

एटीएम में कैश उपलब्ध कराने की आज से सरकार और बैंकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि ये दावा किया गया है कि इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, लेकिन फिर भी शुरूआती कुछ दिनों में कहीं कहीं लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

देशभर में करीब 2 लाख 20 हजार एटीएम हैं, इन एटीएम में पैसा डालने के लिए करीब 8800 गाड़ियां है।एक एटीएम में 10 हजार नोट डाले जा सकते हैं।

पहले 500 और 1000 के नोट के साथ एटीएम में 15-20 लाख रुपए होते थे लेकिन अब 100 रुपए के नोट के साथ करीब 4 लाख रुपए ही एटीएम में रहेंगे। ये समस्या तब तक है जब तक सभी एटीएम में 2000 के नए नोट डालने की व्यवस्था नहीं हो जाती। यानी जो लोग आज एटीएम से 2000 का नया नोट निकालने की उम्मीद कर रहे हैं उन्हें निराश होना पड़ सकता है। वहीं 500 और 1000 के पुराने नोट जमा कराने के लिए आज भी लोगों को डाकघर, बैंक या कैश डिपॉजिट मशीन में ही जाना पड़ेगा।