खबर थी कि योग, आयुर्वेद से उपचार, रिटेल के बाद अब पतंजलि पौष्टिक आहार लेकर आया है। लेकिन यह खबर गलत है। जी हां हरिद्वार में संस्थान की तरफ से मेगा स्टोर एवं चिकित्सालय आरोग्य केंद्र के इंचार्ज पंकज और संस्थान के चीफ स्ट्रैटिजिक ऑफिसर दीपक सिंघल ने संस्थान के ऐसे किसी कदम की जानकारी न होने की बात मीडिया में कही है।
पौष्टिक नाम से यह रेस्तरां चंडीगढ़ के नजदीक है। वहीं पौष्टिक रेस्तरां प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने मीडिया में कहा कि वो सिर्फ पतंजलि के उत्पाद इस्तेमाल में लाते हैं। पतंजलि योगपीठ के साथ होटल खोलने का कोई अग्रीमेंट नहीं है।
क्या है रेस्तरां में खास-
ये रेस्तरां इंडियानो होटल में खोला गया है। कहा जा रहा है कि इसमें घर जैसा खाना मिलेगा। देसी फील देने के लिए इसका इंटीरियर भी पूरे देसी अंदाज में डिजाइन किया गया है। पूरा फर्नीचर लकड़ी से डिजाइन किया गया है।
रेस्तरां के मेन्यू में खाने के साथ-साथ स्वस्थ रहने के नुस्खे भी दिए हैं। मेन्यू कार्ड पर पतंजलि का लोगो बना हुआ है।
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के डाटा के मुताबिक, इस रेस्टोरेंट के डायरेक्टर राजपाल सिंह और जसपाल सिंह सेम्भी हैं। पूरे रेस्तरां में बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण की तस्वीरें लगी हैं।