उत्तराखंड बारिश से बेेहाल, प्रभावितों के साथ खड़ी है राज्य सरकार -हरीश रावत

राजीव थपलियाल।

देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिथौरागढ़ और चमोली जिले में कल से हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से मरने वाले लोगों के प्रति गहरा दुःख जताया है। उन्होंने इस घटना में मृत लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओपिनियन पोस्ट से सांझा की जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घटना को दुःखद बताया है साथ ही कहा है कि प्रभावितों के साथ राज्य सरकार खड़ी है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गये है कि घायलों को जल्द से जल्द उपचार उपलब्ध कराया जाए, साथ ही अनुमन्य राहत राशि भी शीघ्र उपलब्ध करायी जाए। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संबंधित जिलाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए है। मुख्यमंत्री ने दोनो मण्डलों के आयुक्तों को निर्देश दिये है कि वे प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प कर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण करें। घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही प्रभावितों को मुआवजा संबंधी कार्यवाही भी तत्काल शुरू की जाए। इन क्षेत्रों में एस.डी.आर.एफ. को तत्काल रवाना कर दिया जाए, जो राहत एवं बचाव कार्यों में जिला प्रशासन को सहयोग करेगा। इसके साथ ही प्रभावितों की सहायता के लिए हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि जनपदों में दैवीय आपदा की घटनाओं की जानकारी मुख्य सचिव को निरंतर उपलब्ध कराएं। प्रभावित क्षेत्रों में खाने- पीने की चीजों की व्यवस्था भी की जाए। बंद रास्तों को जल्द से जल्द खोला जाए। बाधित बिजली, पानी की सुविधाएं यथाशीघ्र बहाल की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि नदियों के किनारे निवास करने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *