CM योगी का निर्देश, UP बोर्ड में अगले साल से होंगी NCERT की किताबें

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में स्कूली शिक्षा की बेहतरी के लिए कमर कसते नजर आ रहे हैं। योगी सरकार के निर्देश पर अगले साल से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की किताबों की जगह एनसीईआरटी की किताबें ले लेंगी।

भाषा के मुताबिक सीएम ने कहा कि NCERT सिलेबस अपनाने से प्रदेश के विद्यार्थियों को देश के स्तर की प्रतियोगिताओं में काफी सहूलियत होगी।

यही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों के उन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को बंद करने पर विचार करेगी, जहां छात्रों की संख्या काफी कम है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव अनिल स्वरूप और केंद्र सरकार के अन्य अधिकारियों के साथ ‘रोडमैप फॉर ट्रांसफॉर्मिंग स्कूल एजुकेशन, स्टेट ऑफ उत्तर प्रदेश’ पर चर्चा की।

सीएम ने कहा कि नगर क्षेत्र में कई ऐसे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं, जहां छात्रों की संख्या काफी कम है। ऐसे विद्यालयों को बंद करके वहां के छात्रों को नजदीकी विद्यालयों में भेजने पर विचार किया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे प्रदेशों द्वारा अपनायी जा रही अच्छी नीतियों को यूपी में भी लागू किया जाएगा। तकनीक के जरिए शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार को खत्म करने पर जोर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *