अाेपिनियन पाेस्ट
पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने संकेत दिए हैं कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में हैं। मुशर्रफ ने ये संकेत एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल द्वारा अपने इंटरव्यू में दिए। बता दें कि दाउद 1993 मुंबई धमाकों का मुख्य आरोपी है और इस मामले में भारत को उसकी तलाश है।

इंटरव्यू के दौरान मुशर्रफ ने कहा, ‘भारत लंबे समय से पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है। हम क्यों अब अच्छे बनकर भारत की मदद करें?’ इसके अलावा मुशर्रफ ने कहा, ‘मुझे साफ तौर नहीं पता कि दाउद कहां है, लेकिन वह यहीं कहीं(कराची में) होगा।’ इस तरह मुशर्रफ ने सीधा इराशा किया कि दाउद अभी पाकिस्तान में ही है, जबकि पाकिस्तान लगातार दाउद के वहां होने को लेकर इनकार करता रहा है।

बता दें कि भारत काफी समय से दावा करता आ रहा है कि दाउद पाकिस्तान के कराची शहर में रह रहा है। इसके साथ ही भारत पिछले 10 साल में इस मामले पर पाकिस्तान को कई डोजियर भी भेज चुका है। इन डोजियर में दाउद को 1993 मुबंई धमाकों का आरोपी बताया गया है।
इससे पहले भारत पाकिस्तान पर तत्कालीन अल-कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को पनाह देने के आरोप भी लगाता रहा था। बता दें कि 2 मई, 2011 को ओसामा पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिका द्वारा मारा गया था। इस तरह ओसामा के पाकिस्तान में होने के भारतीय दावे सही साबित होते नजर आए थे।