मुंबई में अाफत भारी बारिश , संकट से उबारने में जुटीं एजेंसियां

अाेपिनियन पाेस्ट
देश की वित्तीय राजधानी मायानगरी मुंबई और इसके आसपास के इलाके में मूसलाधार बारिश की मुसीबत टूट पड़ी है। मुंबई में सोमवार व मंगलवार से जारी भारी बारिश बुधवार काे भी सुबह से रुक-रुककर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।PunjabKesari

इस बीच रेल अधिकारी पंप के जरिये पटरियों से पानी हटाने में जुटे हैं। समता नगर में 26 साल का एक शख्स मैनहोल में बह गया ताे वहीं मालवाणी इलाके में अपने परिवार के गणेश विसर्जन को निकला 17 साल का एक लड़के के भी पानी में बहने की खबर है। कुर्ला की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों का आरोप- प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली।शहर के नामी डॉक्टर दीपक अमरापुर्कर के लापता होने की खबर है। वह मंगलवार की शाम 6:45 बजे से लापता बताए जा रहे हैं। उनके मैनहोल में बहने की आशंका जताई जा रही है।
भारी बारिश के बाद से बाधित हुई लोकल ट्रेन सेवा कुछ जगहों पर बहाल होनी शुरू हो गई है। शीव स्टेशन के रास्ते अप और डाउन ट्रेनों की सेवा धीरे-धीरे चल रही है। फंसी हुई ट्रेनों को पहले निकाला जाएगा, फिर सीएमएमटी-ठाणे रूट की सेवाएं शुरू होंगी।
वेस्टर्न रेलवे की चर्चगेट से विरार की सेवा बहाल हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वेस्टर्न लाइन पर ट्रेनों की सामान्य आवाजाही हो रही है, वहीं सेंट्रल लाइन पर आवाजाही 80% तक बहाल हो चुकी है। मुंबई के मुलुंद में मूसलाधार बारिश के बाद भारी जलजमाव दिख रहा है।
इस बार की भारी बारिश ने महानगर में 26 जुलाई 2005 को बादल फटने की घटना की याद दिला दी है जब 24 घंटे में करीब 950 मिलीमीटर बारिश हुई थी।  कल पूरे दिन मुंबई में मूसलाधार बारिश होती रही। शहर में 298 मिलीमीटर बारिश हुई जो 1997 के बाद से अगस्त महीने में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है।

PunjabKesari

मौसम विभाग ने भी सोमवार को कहा कि बारिश उम्मीद से ज्यादा हुई है। पिछले दाे दिनाें में पूरे दिन सूरज नहीं दिखा तथा समुद्र में उठी ऊंची लहरों की वजह से शहर की परेशानी और बढ़ गई। फिर भी प्राकृतिक आपदा पर मुंबई की भावना जीत गई।  पुलिस के अनुसार कल भारी बारिश के चलते महानगर के विक्रोली उपनगर में मकान गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने लोगों से कहा है कि वे आपातकालीन स्थिति जारी रहने तक घरों में रहें।  इस बारिश की वजह से मुंबई डब्बावालों भी आज काम नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि मंगलवार को भेजे लंचबॉक्स ही वे इकट्ठा नहीं कर पाए हैं।

PunjabKesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *