एमएसटी की जगह अब शॉपिंग की सुविधा वाला रेल कार्ड

नई दिल्‍ली। तकनीक के विकास के साथ रोजमर्रा के जीवन में कागज मुक्‍त व्‍यवस्‍था को अपनाया जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे जल्द ही मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) के स्थान पर रेल कार्ड लेकर आएगा, जिससे कागज वाले एमएसटी को संभाल कर रखने के झंझट से मुक्ति मिल सकेगी। रेल कार्ड का उपयोग खरीदारी के लिए भी किया जा सकेगा, जो तीन तरह के होंगे। इनमें गोल्डन (छह माह), सिल्वर (एक माह) और प्लेटिनम (एक साल) जारी किया जाएगा। अभी मुंबई में यह प्रयोग के तौर पर लॉन्च होगा।

उपनगरीय रेल यात्री रेल कार्ड का उपयोग कुछ खुदरा वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी कर सकेंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे इस प्रस्ताव की शुरुआत के लिए 31 बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है। देश भर में करीब 1.1 करोड़ लोग प्रतिदिन लोकल ट्रेनों का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और पंजाब नेशनल बैंक समेत 31 बैंकों से इस योजना में सहयोग के लिए बातचीत की जा रही है और बैंकों ने रेल कार्ड परियोजना में बहुत अधिक रूचि दिखाई है। इससे संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *