इराक का मोसुल शहर लंबी लड़ाई के बाद अब आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्जे से आजाद हो गया है। मोसुल की आजादी के बाद अब भारत सरकार ने एक बार फिर उन 39 भारतीयों की खोज तेज कर दी है, जो 3 साल से लापता हैं। बताते चलें कि आतंकियों ने भारत के 39 मजदूरों को 2014 में किडनैप कर लिया था इतना लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी उन लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया।
बताया जा रहा है कि विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह लापता भारतीयों के बारे में पता लगाने के लिए सोमवार शाम को इर्बिल पहुंच गए हैं।
2014 में मोसुल पर आईएस ने कब्जा कर लिया था, इस दौरान ही इर्बिल से 39 भारतीय लापता हो गए थे। इनमें ज्यादातर पंजाब के रहने वाले थे। मोसुल की आजादी की खबर के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और भारत सरकार ने उनकी खोज शुरू कर दी है।