अब आने वाले हैं 2 लाख माइक्रो एटीएम

नई दिल्ली। समस्‍या है तो समाधान भी हैं। समस्‍या यह है कि 500 और 1000 के पुराने नोट पर बंदी के बाद पूरे देश में लोग परेशान हैं। समाधान यह है कि सरकार ने दो लाख माइक्रो एटीएम के जरिये लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश में लगी है। इन माइक्रो एटीएम से हर सप्‍ताह करीब 70,000 ट्रांजेक्शंस हो सकते हैं, जो आपके घर दस्‍तक देने वाले हैं।

एक अंग्रेजी अखबार रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने शहरी और अर्द्ध शहरी इलाकों में तकरीबन 90 हजार और ग्रामीण इलाकों में एक लाख 10 हजार माइक्रो एटीएम एक्टिव करने के निर्देश दिए हैं।

इसमें हैंडहेल्ड डिवाइस होती हैं, जिनमें जीपीआरएस लगा होता है। इसमें फिंगरप्रिंड स्कैनर होता है, जो इसे आधार कार्ड के अनुकूल बनाता है। कस्टमर को एटीएम की तरह अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होता है। कार्ड को स्वाइप करते वक्त माइक्रो एटीएम इसे कोर बैंकिंग सिस्टम से कनेक्ट कर देता है।

केंद्र सरकार ने कहा है कि एटीएम में भीड़ को देखते हुए माइक्रो एटीएम तैनात किए जाएंगे। छह महीने में दो लाख नए प्वाइंट्स जोड़ने का लक्ष्य है। वित्त मंत्रालय जल्द ही लॉन्च हो रहे पेमेंट्स बैंकों का भी सहारा ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *