मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीना गुरीब देंगी इस्तीफा, वित्तीय अनियमितताओं का आरोप

अनैतिक तरीके से खरीदारी के आरोपों से घिरीं मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीना गुरीब-फकीम को इस्तीफा देना पड़ेगा। अमीना पर आरोप है कि उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संस्था (एनजीओ) की तरफ से जारी किए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपने लिए कपड़े और गहने खरीदने में किया।

शुक्रवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ ने जानकारी दी कि 12 मार्च को मॉरीशस की 50वीं वर्षगांठ के जश्न के बाद अमीना अपने पद से इस्तीफा दे देंगी। केमिस्ट्री की प्रफेसर रहीं गुरीब फकीम को साल 2015 मॉरीशस की पहली महिला राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था।

दरअसल,, इसी ऑर्गनाइजेशन में मॉरीशस की राष्ट्रपति फकीम अनपेड डायरेक्टर रह चुकीं हैं। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इस कार्ड को राष्ट्रपति के नाम पर शुरू किए गए एक डॉक्टरेट प्रोग्राम को प्रमोट करने के लिए जारी किया गया है।

एक स्थानीय अखबार ने हाल ही में खुलासा किया था कि राष्ट्रपति ने इटली और दुबई में शॉपिंग के लिए प्लैनेट अर्थ इंस्टिट्यूट के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया। यह ऑर्गेनाइजेशन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करता है। हालांकि राष्ट्रपति ने वित्तीय अनियमितता के इन आरोपों से इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *