कर्नाटक कैडर के IAS अधिकारी अनुराग तिवारी बुधवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित मीराबाई गेस्टहाउस के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये। हजरतगंज के पुलिस निरीक्षक ए. के. शाही ने बताया कि मीराबाई गेस्ट हाउस के पास राहगीरों ने तिवारी को मृत पाया और पुलिस को सूचना दी। उनके पास मिले पहचान पत्र से उनकी शिनाख्त आईएएस अफसर अनुराग तिवारी के तौर पर हुई। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मूल निवासी और वर्ष 2007 बैच के आईएएस अफसर तिवारी पिछले दो दिन से गेस्ट हाउस में ठहरे थे।
शाही ने बताया कि शुरआती जांच में तिवारी के जबडे के पास चोट के निशान पाये गये हैं। इसके अलावा उनके शरीर पर कोई चोट नहीं दिखी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।