आज आठ मार्च है इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर पूरी दुनिया में मनाया जाता है। महिला दिवस पर औरतों केे झूठ को लेकर हैशटेग  lies women tell  ट्रेंड कर रहा है। जिसका मतलब होता है औरतें क्या झूठ बोलती हैं  या बोल सकती है। महिलाएं  ऐसे झूठ को ट्वीट कर रही हैं जो महिलाएं अधिकतर बोलती हैं। आइये आपको बताते हैं क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया पर लोग lies women tell हैशटेग के साथ-

निशा नाम के ट्वीटर अकाउंट से लिखा गया है कि लड़का बस दिल का अच्छा होना चाहिए. मुझे पैसा नहीं चाहिए #lies women tell

डेड माऊ फाई के नाम से लिखा गया है कि मैं उसे प्यार करती हूं क्योंकि वह अच्छा इंसान है।

शिन चैन के नाम से लिखा गया है कि- तुम चिंता मत करो तुम्हारा राज मैं किसी को नहीं बताऊंगी #lies women tell

विलैन के नाम से ट्वीट में कहा गया है कि मैं अपने पति की उम्र के लिए वर्त करती हूं और सिर्फ फल खाती हूं #lies women tell

रैनी मिकेले लिखती हैं कि यह मेरे भाई की तरह है# lies women tell

मैघना लिखती हैं कि मैं चिढ़ने वालों में से नहीं हूं #lies women tell