निशा शर्मा।
कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इसका जवाब तो फिल्म देखने से पहले ही लीक हो गया है। सोशल मीडिया पर #LeakProofLikeBahubali ट्रेंड कर रहा है। इस हैश टैग के जरिये एक कॉम्पीटिशन रखा गया है, जिसके रहस्य में दम होगा वह इनाम जीतेगा। इस कॉम्पीटिशन में दस लोगों को चुना जाएगा, जिसके मद्देनजर इस हैश टैग के साथ लोग अपने रहस्य बता रहे हैं, लोग कई ऐसी निजी बातों को इस हैश टैग के साथ लिख रहे हैं जो उन्होंने पहले नहीं कही हैं-
ट्वींकल के नाम से ट्वीट में कहा गया है कि मेरा दिल अपने चचेरे भाई पर आया था, हे भगवान यह ठीक बात नहीं है-
https://twitter.com/chirpy_love/status/858233426004107264
शकील अहमद अपना निजी किस्सा साझा करतेे हैं कि सिर्फ वह जानती है कि हम दोनों रिलेशनशिप में हैं, वहां बहुत सारी अध्यापिकाएं हैं लोग कन्फयूज हो जाते हैं कौन है वो –
Only she knows that we are in relationship. There are more female teachers in the department. Make ppl confuse. #LeakProofLikeBahubali
— Shakeel Ahmad 𝕏 (@ShakeelPakhtun) April 29, 2017
अपर्णा लिखती हैं कि मुझे बहुत पसंद है अपने करीबियों को ताने देकर कहना कि मैं गुस्से में हूं-
https://twitter.com/appie_appz/status/858221950027661312
रितिक पांडे लिखते हैं कि आज मेरा एग्जाम है,इसीलिए मैंने कल फिल्म बाहुबली देख ली हालांकि मेरे दोस्तों ने आज मेरे लिए फिल्म की टिकट बुक की है, वह नहीं जानते कि मैं फिल्म देख चुका हूं-
Today is my exams,yet I saw Bahubali yesterday.so my friends have booked my tickets for todays show.they dont Know😀✌️#LeakProofLikeBahubali
— ₹𝖎Ꭲ𝖎Ꮶ-קᎪƝ𝔇ΣY (@myritikpandey) April 29, 2017
दीपा लिखती हैं कि मैंने अपने नए कपड़े पुराने कपड़ों में छुपा दिए हैं, ताकि मेरी बहन को पता ना लग पाए-
https://twitter.com/Deepaadhan/status/858273672863379456
विनीता भंसाली लिखती हैं कि मैं अपनी किताबों में कॉमिक बुक को छिपा लिया करती थी, सबको लगता था मैं पढ़ रही हूं-
Use to hide a comic book 📚 behind the school books and pretend like preparing for exams #LeakProofLikeBahubali
— Vinita Bokadia (@bokadia_vinita) April 29, 2017
As I website owner I believe the subject matter here is real superb, thankyou for your efforts.