#LeakProofLikeBahubali किताब में कॉमिक बुक छिपा कर पढ़ती थी…

निशा शर्मा।

कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इसका जवाब तो फिल्म देखने से पहले ही लीक हो गया है। सोशल मीडिया पर #LeakProofLikeBahubali ट्रेंड कर रहा है। इस हैश टैग के जरिये एक कॉम्पीटिशन रखा गया है, जिसके रहस्य में दम होगा वह इनाम जीतेगा। इस कॉम्पीटिशन में दस लोगों को चुना जाएगा, जिसके मद्देनजर इस हैश टैग के साथ लोग अपने रहस्य बता रहे हैं, लोग कई ऐसी निजी बातों को इस हैश टैग के साथ लिख रहे हैं जो उन्होंने पहले नहीं कही हैं-

ट्वींकल के नाम से ट्वीट में कहा गया है कि मेरा दिल अपने चचेरे भाई पर आया था, हे भगवान यह ठीक बात नहीं है-

https://twitter.com/chirpy_love/status/858233426004107264

शकील अहमद अपना निजी किस्सा साझा करतेे हैं कि सिर्फ वह जानती है कि हम दोनों रिलेशनशिप में हैं, वहां बहुत सारी अध्यापिकाएं हैं लोग कन्फयूज हो जाते हैं कौन है वो –

अपर्णा लिखती हैं कि मुझे बहुत पसंद है अपने करीबियों को ताने देकर कहना कि मैं गुस्से में हूं-

https://twitter.com/appie_appz/status/858221950027661312

रितिक पांडे लिखते हैं कि आज मेरा एग्जाम है,इसीलिए मैंने कल फिल्म बाहुबली देख ली हालांकि मेरे दोस्तों ने आज मेरे लिए फिल्म की टिकट बुक की है, वह नहीं जानते कि मैं फिल्म देख चुका हूं-

दीपा लिखती हैं कि मैंने अपने नए कपड़े पुराने कपड़ों में छुपा दिए हैं, ताकि मेरी बहन को पता ना लग पाए-

https://twitter.com/Deepaadhan/status/858273672863379456

विनीता भंसाली लिखती हैं कि मैं अपनी किताबों में कॉमिक बुक को छिपा लिया करती थी, सबको लगता था मैं पढ़ रही हूं-

 

 

 

One thought on “#LeakProofLikeBahubali किताब में कॉमिक बुक छिपा कर पढ़ती थी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *