लालू यादव की ‘देश बचाओ, बीजेपी भगाओ’ रैली में दिखा विपक्षी एकता का रंग

सुनील वर्मा
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ‘देश बचाओ, बीजेपी भगाओ’ रैली में विपक्ष की एकता देखने को मिल रही है। लालू यादव और उनके परिवार के अलावा शरद यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, गुलाम नबी आजाद, सीपीआई नेता डी राजा, कांग्रेस के हनुमंत राव, डीएमके के एलांगोवन, एनसीपी के तारिक अनवर मंच पर मौजूद हैं। मंच पर लालू ने शरद यादव को गले लगाया। अखिलेश के साथ धर्मेंद्र यादव भी मौजूद है। ममता बनर्जी लेट लेकिन रैली में पहुंची हैं।
वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने साफ किया कि विदेशा में हाेंने के कारण राहुल गांघाी रैली में नहीं अा सके अाैर साेनिया गांंधी अस्वस्थय है लेकिन अाजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान पढ़ा। जिसमें नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया गया। बयान में कहा गया कि बिहार में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस ने साथ-साथ चलने की शपथ ली थी, लेकिन नीतीश कुमार ने प्रदेश के लोगों को धोखा दिया।
रैली में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। मैदान के अंदर और बाहर समर्थकों का जमावड़ा है। अखिलेश ने कहा कि मैं लालूजी को बधाई देना चाहता हूं, जिनके कारण इतना जनसैलाब यहां इकठ्ठा हुआ है। बीजेपी डिजिटल पार्टी है, अगर वो गूगल से देख रहे होंगे तो जानते होंगे कि हालात क्या है। हम देश बचाना चाहते है, क्योंकि देश इन्होंने पीछे कर दिया है। अब तो 3 साल गुजर गए। अच्छे दिन वाले अब न्यू इंडिया की बात करने लगे। अब तो हमें दाेनाें का अंतर बता दो। हम पूछना चाहते है कि इससे किसानों को क्या मिला। हम ज्यादा कौन है जो भगवान को मानता है। हमें जहां कहोगे मान लेंगे भगवान कहां है। आज किसान, मजदूर, युवा परेशान है।
अखिलेश बोले कि हम जानना चाहते है कि जीएसटी और नोटबंदी से कितना भ्रष्टाचार रुका और कितने युवाओं को रोजगार मिला। जीएसटी और नोटबंदी से कितने लोग बेरोजगार हुए इस बारे में भाजपा को बताना चाहिए। बाढ़ पर अखिलेश ने कहा कि बाढ़ आई नहीं है बल्कि लाया गया है। भाजपा पर हमला तेज करते हुए अखिलेश ने कहा कि अगर बिहार की धरती भाजपा का रथ रोक सकती है ताे ये धरती तो भाजपा को भी रोक सकती है।
lalu-railyतेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश 28 साल के नौजवान से डर गए। सृजन घोटाले पर तेजस्वी ने कहा कि इसमें बीजेपी और जेडीयू के लोग शामिल है। महागठबंधन तोड़ने पर तेजस्वी ने कहा कि तेजस्वी तो बहाना था, उन्हें तो सृजन घोटाला छुपाना था। सृजन घोटाले में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जो मुख्य आरोपी था, जो सब जानता था, उसकी मौत हो गई। नीतीशजी बताइए अब कहां गया आपका सिद्धांत। नरेंद्र मोदी बिहार आए थे, उन्होंने नीतीशजी के डीएनए को गाली दिया। नीतीशजी धोखेबाज है। ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीशजी ने ठगा नहीं। उन्होंने जॉर्ज फर्नांडिस, दिग्विजय सिंह, शरद यादव, महागठबंधन के लोगों को धोखा देने का काम किया। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन टूटा नहीं है। असली जदयू हमारे अभिभावक शरद यादव का है। उनको डराया गया कि आप रैली में नहीं जाएंगे। नीतीशजी ने कहा कि संघ मुक्त भारत का निर्माण करना है। आज वो उन्हीं के साथ चले गए। नीतीशजी मेरे चाचा है और रहेंगे लेकिन वो अच्छे चाचा नहीं है।
तेजस्वी ने कहा कि ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। मैं पीएम से अपील करता हूं कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार दें और हर किसी के खाते में 15 लाख जमा करें। भारतीय जनता पार्टी पूंजीपतियों की पार्टी है। इस पार्टी काे गरीब जनता और किसानों से कुछ लेना-देना नहीं है।

लालू-तेजस्वी की होर्डिंगों से पटा शहर

आरजेडी की ‘देश बचाओ, बीजेपी भगाओ’ रैली को लेकर पूरा पटना पार्टी के हरे रंग के बैनर और पोस्टर से पटा है। शहर में कई जगह तोरणद्वार लगाए गए हैं। लालू और तेजस्वी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स से पटना रंगा नजर आ रहा है।

बाढ़ प्रभावित जिलों से भी पहुंचे समर्थक

राज्यभर से आरजेडी के तमाम समर्थक पटना पहुंचे ।. राज्य के 20 जिलों में बाढ़ की भीषण विभीषिका आई हुई है मगर उसके बावजूद भी इन प्रभावित जिलों से भी आरजेडी के ज्यादा से ज्यादा समर्थक पटना के गांधी मैदान में रैली के लिए पहुंचे । राज्य के चारों तरफ से बसों, ट्रेनों, निजी वाहनों के अलावा नाव से भी समर्थकों को पटना लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *