ओपिनियन पोस्ट
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। स्पेशल सेल की टीम ने गुरुवार सुबह अलकायदा के एक संदिग्ध आतंकी रजा-उल-अहमद को गिरफ्तार किया है। वह नेपाल भागने की फिराक में था।
इस संदिग्ध आतंकी की तलाश पश्चिम बंगाल पुलिस को भी थी। फिलहाल उसे पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसके बारे में अभी और जानकारी का इंतजार है। हाल के दिनों में अलकायदा और आईएसआईएस समेत कई आतंकी संगठनों पर सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले यूपी से आईएस के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया था।
संदिग्ध आतंकी अंसार बांग्ला गुट से जुड़ा आतंकी है। बंगाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था और राजधानी में कही छिपे होने की जानकारी पाकर दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया । उसके कब्जे से जाली नोट मिलने के कारण फेक करंसी रैकेट का मामला दर्ज किया गया है। पिछले हफ्ते यूपी एटीएस ने भी इस गुट से जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था।
अंसार बांग्ला आतंकी गुट पर बांग्लादेश में बैन लगा हुआ है। पुजारियों की हत्या के मामलों के पीछे बांग्लादेश में इस गुट पर आरोप लगे थे। भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा की सक्रियता के पीछे इस गुट का हाथ माना जाता है। सुरक्षा एजेंसिया इस बात की भी जांच कर रही हैं कि क्या इस गुट के सदस्यों के लिए भारत में फर्जी पासपोर्ट और आधार की व्यवस्था की गई है।