Skip to content

ओपिनियन पोस्ट

नया भारत नया नजरिया

  • होम
  • संपादकीय
  • राजनीति
  • अंतरराष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय
  • विचार
  • खेल
  • मनोरंजन
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो

अाप के 20 विधायकों को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत, चुनाव अायाेग से दाेबारा सुनवाई काे कहा

Byओपिनियन पोस्ट

अाेपिनियन पाेस्ट ।

लाभ का पद मामले में आम आदमी पार्टी (अाप) के 20 अयोग्‍य विधायकों को दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए चुनाव आयोग से कहा कि वह इस मामले की दोबारा सुनवाई करे। बता दें कि आयोग ने लाभ के पद मामले में आप के 20 विधायकों को अयोग्‍य करार दिया था। आयोग के इस फैसले के खिलाफ इन विधायकों ने आठ अलग-अलग याचिका दायर की थीं।

जस्टिस संजीव खन्ना और चंदर शेखर की पीठ ने चुनाव आयोग के फैसले का रद कर दिया। अदालत ने आयोग को आदेश दिया कि इन 20 विधायकों की दोबारा सुनवाई की जाए। कोर्ट के इस फैसले से आप और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहत की सांस ली है।

लाभ का पदः AAP के 20 विधायकों को HC से बड़ी राहत, कहा- चुनाव आयोग करे दोबारा सुनवाई28 फरवरी को जस्टिस संजीव खन्ना और चंदर शेखर की पीठ ने विधायकों, चुनाव आयोग और अन्य पार्टियों द्वारा अपनी-अपनी बहस पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। अाप विधायकों ने उनका पक्ष रखे बगैर अयोग्य घोषित करने के चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल उठाया था।

19 जनवरी को आयोग ने संसदीय सचिव को लाभ का पद ठहराते हुए राष्ट्रपति से आप  के 20 विधायकों की सदस्यता रद करने की सिफारिश की थी। उसी दिन आप के कुछ विधायकों ने आयोग की सिफारिश के खिलाफ कोर्ट का रुख किया था। 21 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आयोग की सिफारिश को मंजूर करते हुए आप  के 20 विधायकों की सदस्यता रद कर दी।

बाद में आप विधायकों ने कोर्ट में दायर की गई अपनी पहली याचिका को वापस लेकर नए सिरे से याचिका डाली और अपनी सदस्यता रद किए जाने को चुनौती दी। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाले अविंद केजरीवाल ने 21 विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त किया था। उनमें से एक विधायक जरनैल सिंह भी थे जिन्होंने बाद में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

ये हैं  चुनाव अायाेग द्वारा अयाेग्य घोषित किए गए 20 विधायक

1. प्रवीण कुमार- विधायक (जंगपुरा)

2. शरद कुमार- विधायक (नरेला)

3. आदर्श शास्त्री- विधायक (द्वारका)

4. मदन लाल-विधायक (कस्तूरबा नगर)

5. शिव चरण गोयल- विधायक (मोती नगर)

6. संजीव झा-विधायक (बुराड़ी)

7. सरिता सिंह- विधायक (रोहतास नगर)

8. नरेश यादव- विधायक (मेहरौली)

9. राजेश गुप्ता- विधायक (वजीरपुर)

10. राजेश ऋषि- विधायक (जनकपुरी)

11. अनिल कुमार वाजपेयी- विधायक (गांधी नगर)

12. सोम दत्त- विधायक (सदर बाजार)

13. अवतार सिंह- विधायक (कालकाजी)

14. विजेंदर गर्ग विजय- विधायक (राजेंद्र नगर)

15. जरनैल सिंह- विधायक (तिलक नगर)

16. कैलाश गहलोत- विधायक (नजफगढ़)

17. अलका लांबा- विधायक (चांदनी चौक)

18. मनोज कुमार- विधायक (कोंडली)

19. नितिन त्यागी- विधायक (लक्ष्मी नगर)

20. सुखवीर सिंह- विधायक (मुंडका)

Post Views: 25
खबरें खोजें
महिने के अनुसार पढ़ें
Quick Contact

Email: [email protected]

संपादकीय

संपादकीय

यह विपक्ष की मूर्खता का नतीजा है

संपादकीय

लोकतंत्र को निराश करने वाला चुनाव

संपादकीय

कहीं यह सीजेआई के खिलाफ साजिश तो नहीं!

संपादकीय

मुस्लमान, सेकुलरिज्म और लोकसभा चुनाव 2019

संपादकीय

देश की दिशा तय करेगा लोकसभा चुनाव 2019

यह भी पढ़ें

मुहिम

नए भारत का मार्गदर्शक ज्योतिपुंज : नई शिक्षा नीति 2020

अंतरराष्ट्रीय

लद्दाख बॉर्डर पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत

मनोरंजन

KBC11 : बिहार के सनोज राज बने पहले करोड़पति,7 करोड़ से बस इतनी है दूरी

मनोरंजन

रैंप पर दिखा दीपिका का दिलकश अंदाज, ठहर गई सबकी निगाहें

ओपिनियन पोस्ट

नया भारत नया नजरिया