WWE में सुशील कुमार की एंट्री !

WWE यानी दुनिया के सबसे मशहूर रेसलिंग प्लेटफॉर्म में ग्रेट खली के बाद सुशील कुमार एंट्री कर सकते हैं। भारत में WWE के लिए व्यूअर्स का एक बड़ा मार्केट है। इसी को ध्यान रखते हुए WWE बिजनेस फैलाने के मूड में है और देश के बड़े पहलवानों में से एक सुशील कुमार को साइन कर सकती है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, WWE के टैलेंट डेवलपमेंट हेड कैनियन केमैन जल्द ही सुशील कुमार से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सुशील के प्रोफेशनल रेसलर बनने पर उनकी राय ली जा सकती है। रियो ओलिंपिक के दल में शामिल नहीं किए जाने से नाराज सुशील ये बड़ा फैसला ले सकते हैं। द ग्रेट खली के WWE छोड़ने के बाद पिछले साल 2 भारतीय रेसलर लवप्रीत सांघा और सतेंद्र वेदपाल को साइन किया गया था।

ऐसा रहा है सुशील का करियर

14 साल की उम्र से कुश्ती लड़ रहे सुशील सबसे पहले 2003 में दोहा एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर चमके थे।उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 के लंदन ओलिंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीता है।इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ-साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।2009 में उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *