ओपिनियन पोस्ट
नई दिल्ली। इन दिनों कश्मीर से एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं । किसी में पत्थरबाज सेना के जवानों को अपमानित कर मारपीट करते दिख रहे हैं तो किसी में सेना द्वारा कश्मीर के कथित पत्थरबाजों को सबक सिखाते हुए दिखाया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में कश्मीर के बड़गाम से एक वीडियो सामने आया था जिसमें भीड़ ने सीआरपीएफ के कुछ जवानों को घेर लिया था।
इसके बाद भीड़ में कुछ युवकों ने जवानों के साथ मारपीट भी की थी। इसके बाद से एक के बाद एक सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखे जा रहे हैं जिनमें सेना के जवान कथित पत्थरबाजों को सबक सिखाते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद से कश्मीर में एक के बाद एक हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं।
सेना के जवानों ने बिगड़ैल कश्मीरी को ऐसे सिखाया सबक
अब एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप देखेंगे कि सेना के जवान बिगड़ैल कश्मीरी लड़कों को शिष्टाचार का पाठ पढ़ाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में एक कथित पत्थरबाज सेना के जवानों के हत्थे चढ़ गया है जिसे वो सबक सिखा रहे हैं। कुछ पत्थरबाजों को जवानों ने पकड़कर बैठा लिया है।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था जिसमें एक कश्मीरी युवक को सेना की जीप के बोनट पर बांधा हुआ था और उसे इलाके के चक्कर लगवाए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने आर्मी पर भी सवाल खड़े कर दिए थे।