ओपिनियन पोस्‍ट

बता दें कि कासगंज हिंसा में अब तक 7 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 145 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली शहर में चंदन के पिता ने हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें अज्ञात लोगों के साथ सलीम नसीम और वसीम दोनों सगे भाई नामजद थे। फिलहाल सलीम की गिरफ्तारी के बाद नसीम और वसीम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि सलीम के बाद जल्द ही उसके फरार दो अन्य भाइयों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी। बता दें कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में हुई हिंसा के दौरान चंदन गुप्ता को गोली मार दी गई थी। चंदन गुप्ता को गोली मारने के मामले में सलीम, वसीम समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर कराई गई थी।

फिलहाल कासगंज में हालात काबू करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ अफसरों का डेरा बुधवार को भी जमा हुआ है। बाजार सामान्य तौर पर खुले हैं लेकिन उपद्रवियों पर अफसरों की यूपी पुलिस की निगाह बनी हुई है और गिरफ्तारियों के दौर जारी है।