कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार ने गुरुवार को अपना पहला बजट पेश किया। कुमारस्वामी सरकार ने पहले बजट में अपने चुनावी वादों को पूरा करने की कोशिश की है। कुमारस्वामी ने किसानों की उम्मीदों को पूरा करते हुए दो लाख रुपये तक के कृषि लोन माफ करने का ऐलान किया है। कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस और जेडीएस दोनों ही दलों ने सरकार में आने पर किसानों से कृषि लोन माफ किए जाने का वादा किया था।

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने किसानों की कर्जमाफी के लिए 34,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। कर्ज माफी का ऐलान करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि पहले चरण में 31 दिसंबर 2017 तक लिए गए कर्ज माफ किए जाएंगे। जिन किसानों ने तय समय के अंदर कर्ज चुका दिए हैं, उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर चुकाई गई राशि या 25,000 जो भी कम हुआ, सरकार चुकाएगी। कुमारस्वामी ने कहा कि किसानों को नए कर्ज लेने में मदद करने के लिए सरकार डिफॉल्टिंग अकाउंट्स से एरियर खत्म कर देगी, जिससे कि क्लियरेंस सर्टिफिकेट आसानी से मिल सकेंगे।