कॉमेडियन कपिल शर्मा के सुनील ग्रोवर से हुए झगड़े का असर जहां दोनों के रिश्तों पर पड़ा है वहीं कपिल शर्मा के शो पर भी पड़ा है। कहा जा रहा है कि कपिल के शो की टीआरपी लगातार कम होती जा रही है। कहा यहां तक जा रहा है कि चैनल ने कपिल को एक महीने की मोहलत दी है वही चैनल सुनील ग्रोवर के साथ एक शो भी लेकर आ रहा है जिसमें सुनील ग्रोवर मेन लीड में होंगे । कहा जा रहा है कि शायद कपिल का शो बंद हो जाए।
खबरों की मानें तो सुनील ग्रोवर, अली असगर, चंदन प्रभाकर के ‘द कपिल शर्मा शो’ से बैकआउट करने के बाद इसकी घटती टीआरपी के कारण सोनी एंटरटेमेंट चैनल ‘द कपिल शर्मा शो’ को बंद करने जा रहा है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सोनी चैनल सुनील ग्रोवर के साथ कपिल की हाथापाई से बहुत निराश हैं। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि इस शो की रेटिंग्स इस कदर प्रभावित होगी। ऐसे चलता रहा तो वो कपिल को तो बिल्कुल भी साइन नहीं करेंगे। हो सकता है पूरा शो ही बंद कर दिया जाए।
चैनल सुनील पर फोकस करना चाहता है और उनके साथ एक नया शो बनाना चाहता है। सुनील के डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रंकू भाभी के केरेक्टर पर सोनी चैनल का कॉपीराइट है। चैनल को सुनील के लाइव शो से भी पैसे मिलते थे।
हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में से किसी की भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।