सुनील वर्मा
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के निलंबित बागी नेता कपिल मिश्रा ने मानों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को मुसीबत में डालें रखने का संकल्प ले लिया है । कपिल ने आज फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाये। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के संबंध हवाला कारोबारियों से हैं! उन्होंने खुलासा किया कि आप को दो करोड़ का चंदा देने वाली चारों कंपनियां फर्जी हैं! कपिल मिश्रा ने इन कंपनियों के लेटरहेड जारी किये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दो करोड़ वाले चंदे पर केजरीवाल ने झूठ बोला है। खुद को चंदा देने वाली चारो कम्पनियो का मालिक बताने वाला मुकेश कुमार नाम का शख्श झूठ बोल रहा है । इसके बाद सोशल मीडिया पर झूठ प्रचारित करने के लिए केजरीवाल ने मुकेश कुमार के फर्जी वीडियो को ट्‌वीट किया। मुकेश शर्मा को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वह मजबूरीवश केजरीवाल के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मेरे हाथों में केजरीवाल का कॉलर है और वे तिहाड़ जायेंगे। उन्होंने आशंका जतायी कि इन खुलासों के बाद उनकी हत्या हो सकती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल बड़े माफिया हैं।

राहुल टंडन जिसकी कंपनी पर नोटबंदी के दौरान इनकम टैक्स का छापा पड़ चुका है
राहुल टंडन जिसकी कंपनी पर नोटबंदी के दौरान इनकम टैक्स का छापा पड़ चुका है

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है, तो वे सच बताये। उन्होंने आरोप लगाता कि हेमप्रकाश शर्मा का नाम केजरीवाल छुपा रहे है। वे राहुल टंडन की कंपनी के डायरेक्टर हैं जिस पर नोटबंदी के दौरान इनकम टैक्स का छापा पड़ चुका है और भारी रकम बरामद हुई थी । टंडन को मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोगों के विदेशी दौरों को छुपाया जा रहा है। इसके डिटेल्स सामने आ जायें, तो सारा सच सामने आ जायेगा। लेकिन केजरीवाल और हवाला कारोबारियों के रिश्ते को छुपाया जा रहा है, इसके लिए मुकेश शर्मा को आगे किया जा रहा है।
इससे पहले गुरुवार को खबर आई थी कि मुकेश शर्मा नाम का एक शख्स सामने आया है और उसका दावा है कि उसने ही आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ रुपये दिए। पहली बार एक शख्स सामने आया, जिसका कहना है कि ये चारों कंपनियां जिनके नाम से आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ रुपये का चंदा अप्रैल 2014 में मिला है वह कंपनियां फ़र्ज़ी नहीं हैं, बल्कि वो चारों कंपनियां उसकी अपनी हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गंगा विहार में रहने वाले मुकेश शर्मा ने एक चेनल से की गई बातचीत में कबूल किया था कि चारो कंपनियां उनकी हैं और उन्होंने डिमांड ड्राफ़्ट बनवाकर आप को 2 करोड़ का चंदा दिया था मैंने चंदा दिया था। मुकेश शर्मा ने बताया कि वह राजनीतिक पचड़े में नहीं पड़ना चाहते थे इसलिए जब यह मामला दो साल पहले उठा तब मीडिया के सामने नहीं आए।
कपिल मिश्रा नहीं हुए पेश तो लोकायुक्त हुए नाराज
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और सतेंद्र जैन के खिलाफ अब तक जो आरोप लगाए है उसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त से भी की थी । इसके लिए लोकायुक्त ने मिश्रा को शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे पेश होने के लिए कहा था । लेकिन आज कपिल ने खुद पेश होने की जगह अपने प्रतिनिधि को अपने पत्र के साथ लोकायुक्त के पास भेजा की डॉक्टरों ने उन्हें ख़राब स्वास्थ के कारण आराम की सलाह दी है इसलिए वे आज पेश नहीं हो सकेंगे । लेकिन जब लोकायुक्त को पता चला कि मिश्रा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया के सामने कुछ खुलासे कर रहे है तो लोकायुक्त नाराज हो गए और निर्देश दिया की वे हर हाल में आज ही उनके सामने हाजिर हो । लोकायुक्त ने कहा जब कपिल मिश्रा मीडिया से मिल सकते है तो उनके सामने आने में क्या दिक्कत है ।
सत्येंद्र जैन ने कपिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा
आरोप -प्रत्यारोप के इसी दौर के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कपिल मिश्रा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा किया है। राज्य के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने जैन पर केजरीवाल को दो करोड़ रुपये का घूस देने का आरोप लगाया था और इसी मामले में जैन ने तीस हजारी कोर्ट में मिश्रा और राजौरी गार्डन से अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ केस दायर किया है।