देश के जाने माने खिलाड़ी कपिल देव मोम के बने अपने पुतले को देख बेहद रोमांचित हो गए और उन्होंने कहा कि मैंने कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि मेरा भी ऐसा पुतला बनेगा।

कपिल का मोम का पुतला दिल्ली स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में रखा जाएगा जिसका इस साल के आखिर में अनावरण किया जा सकता है। यह विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय का 23वां संग्रहालय होगा।

यह पहली बार है जब विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर कपिल का मोम का पुतला बनाया गया है जिन्होंने भारत को 1983 में अपनी कप्तानी में पहली बार विश्व चैंपियन बनाया था।

कपिल के इस मोम के पुतले के लिए उनका गेंदबाजी पोज रखा गया है जिसमें वह बस अपने एक्शन के आखिरी पोज में हैं जब वह गेंद को रिलीज करते हैं। उनका एक हाथ घूमकर उनके चेहरे के पास है और उनकी आंखें बल्लेबाज को देख रही हैं। पोज के समय उनके दोनों पैर हवा में हैं और वह बस गेंद फेंकने ही जा रहे हैं।

58 साल के कपिल के लिए यह उनके जीवन का एक और यादगार क्षण था जब वह खुद अपने मोम के पुतले का अनावरण कर रहे थे। कपिल इस समय खासे रोमांचित नजर आए। उन्होंने पुतले पर पहनाए गए स्वेटर को थोड़ा खींचकर देखा और फिर बालों पर हाथ फेरते हुए बोले यह तो मेरे भाई जैसा लगता है।