कानपुर ट्रेन हदसा- मरने वालों की संख्या बढ़ी, पीएम ने जताया दुख

कानपुर के पास रविवार को इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321) ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या  143 के पार पहुंचने की आशंका है। बताया जा रहा है कि हादसे में 60 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जतार्इ जा रही है।

झांसी-कानपुर ट्रैक पर कानपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर पुखरायां में रविवार सुबह तीन बजकर 10 मिनट पर यह ट्रेन हादसे का शिकार हो गर्इ। मई 2010 में पश्चिम बंगाल में हुए ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के बाद यह सबसे बड़ा हादसा है। उस हादसे में 148 लोगों की मौत हुई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”पटना इंदौर एक्सप्रेस दुर्घटना में इतने लोगों की मृत्य दुखद है. मैंने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से बात की है। वे खुद घटना पर नजर बनाए हुए हैं।”

अखिलेश यादव भी घटना पर नजर बनाए हुए हैं
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कानपुर ट्रेन हादसे पर डीजीपी से बातचीत करके राहत कार्य पर नजर रखने के लिए कहा है। जिस जगह हादसा हुआ वहां के आसपास के गांव के लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया कि डीजीपी से बात कर हादसे में घायल लोगों को ले जा रही एंबुलेंस के लिए ट्रैफिक रूट को साफ करने के लिए कहा गया है। हादसे पर सीएम अखिलेश यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *