जम्मू के हीरानगर में फायरिंग का तगड़ा जवाब, पाकिस्‍तानी रेंजर की मौत

नई दिल्ली। जम्मू के हीरानगर सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन का पाकिस्‍तान को करारा जवाब मिला है। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्‍तान के एक रेंजर की मौत हो गई है। एक अखबार ने खबर दी है कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्‍तान के तीन रेंजर मारे गए। सबह साढ़े नौ बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल के बोबिया पोस्ट पर गोलीबारी की। पाकिस्तान की ओर से राजौरी सेक्टर में भी फायरिंग की गई है।

हीरानगर गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल जवान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

बीएसएफ के जवानों ने भी फाय़रिंग की। खबर है कि बीएसएफ के जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तनी रेंजर्स का जवान भी मारा गया है और कई घायल हुए हैं। फिलहाल इलाके में रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।

जम्मू में तैनात बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से ऐसे ही गोलीबारी जारी रही तो उसका मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

यह वही सेक्टर है जहां पर बुधवार की रात को पांच से छह आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी लेकिन बीएसएफ जवानों की चौकसी की वजह से उन्हें वापस भाग जाना पड़ा। इस दौरान बीएसएफ और आतंकियों के बीच 20 से 25 मिनट तक गोलीबारी भी हुई थी। 28-29 सितंबर को एलओसी पार आतंकियों के लॉन्चिंग पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 33  से ज्यादा बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *