जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ सोमवार शाम से ही चल रही थी। सेना की ओर से मीडिया में आए बयान में कहा गया है कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर एक घर को चारों तरफ से घेर लिया।

सेना के एक अधिकारी ने मीडिया में बताया कि सुरक्षाबलों ने शोपियां के वनीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने कहा, अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं।

कहा जा रहा है कि एक घर में दो से तीन आतंकवादी छिपे थे। जिस घर में आतंकवादी छिपे थे, उसे मुठभेड़ के दौरान नष्ट कर दिया गया। पुलिस का कहना है, “अभियान अभी जारी है।”

अभी पिछले हफ्ते ही जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ के दौरान एक आम नागरिक की भी मौत हो गई।