शिकंजे में आतंकी, मोसुल में फंसा बगदादी

बगदाद। इराकी सेना ने आईएस के आतंकियों पर शिकंजा कस दिया है। सेना की कार्रवाई से आतंकी दहशत में हैं। यहां तक कि आईएस का सरगना अबु बकर अल-बगदादी चारों तरफ से घिर चुका है। पिछले दो वर्षों से आईएसआईएस के कब्जे में रहे मोसुल शहर को आतंकियों से खाली कराने के लिए इराकी सेना ने आधिकारिक तौर पर जंग छेड़ दी है।

कुर्दिश सैनिकों को पुख्ता सूचना मिली है कि मोसुल में सेना की कार्रवाई के बाद आईएस का लीडर अबु बकर अल-बगदादी चारों तरफ से घिर चुका है। सीनियर कुर्दिश ऑफिसर होशियार जेबारी के मुताबिक इराकी सेना के हमलों से डर कर आतंकी मोसुल से भाग रहे हैं लेकिन उन्हें पुख्ता खुफिया जानकारी मिली है कि बगदादी अभी भी मोसुल में ही है।

बगदादी के सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम है। वह अल-कायदा के अयमान अल जवाहिरी के बाद दुनिया का दूसरा मोस्ट वांटेड शख्स है। 2014 में बगदादी ने मोसुल को इराक की राजधानी घोषित कर दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि बगदादी आईएसआईएस के बॉम्बमेकर फावजी अली के साथ कहीं छिपा हुआ है।

सेना को डर है कि बगदादी और फावजी अली मिलकर मोसुल में बम बिछाने का काम कर रहे हैं ताकि सेना को डरा कर वापस भेजा जा सके। सेना का यह भी मानना है कि जब तक बगदादी मोसुल में रहेगा तब तक आईएस के लड़ाके उसे बचाने के लिए सेना के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।

अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने इस शहर के पूर्व में स्थित इराक के ऐतिहासिक निनेवे मैदानी इलाकों की सीमा से लगे कुछ गांवों में हवाई हमलों के साथ ही तोपखाने से भारी गोलाबारी शुरू कर दी है। हमले की शुरुआत इराक के कुर्द पेशमरगा लड़ाकों ने की थी। वे खुले इलाके में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। इलाका विस्फोटकों से भरा है जहां थोड़ी सी गलती जान ले सकती है। यहां से काले और भूरे रंग का धुंआ उठ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *