अब अगर आपके पास पैसे भी नहीं हैं तो भी आप रेलवे में अपना टिकट बुक करवा सकते हैं। यानी कि अब रेल यात्री यात्रा करने से पहले अपने रेल टिकट को उधार में बुक करा सकते हैं।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्रैवल कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने इस सर्विस को शुरू किया है। इंडियन रेलवे की IRCTC वेबसाइट यात्रियों को क्रेडिट पर टिकट बुक करने की सुविधा दे रही है। इसी महीने शुरू हुई इस नई स्कीम के तहत कोई यात्री यात्रा से पांच दिन पहले टिकट बुक करने के बाद 14 दिनों के अंदर पेमेंट कर सकता है।

इसके लिए उसे 3।5 प्रतिशत सर्विस चार्ज देना होगा। इस व्यवस्था के लिए आईआरसीटीसी ने मुंबई की एक कंपनी ईपेलेटर से समझौता किया है।

अगर कोई व्यक्ति 14 दिनों के अंदर उधार में बुक किए टिकट का पैसा नहीं देगा तो उस पर फाइन लगाया जाएगा और तब तक उसे आगे टिकट बुक करने नहीं दिया जाएगा जब तक वो बकाए पैसे को जमा नहीं कर देता। बार-बार इस तरह का डिफॉल्ट करने वाले लोगों को अकाउंट कैंसिल कर दिया जाएगा।