अब एटीएम और डेबिट कार्ड से की गई ट्रांजैक्शन्स पर दोबारा चार्ज लगना शुरू हो गया है। साथ ही डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शंस फीस में भी किसी छूट का ऐलान नहीं किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा था कि एटीएम ट्रांजेक्शन पर छूट 31 दिसंबर के बाद भी जारी रहेगी लेकिन इस संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। लोग एटीएम और डेबिट कार्ड से की गई ट्रांजैक्शन्स पर लगने वाले चार्ज से परेशान हैं।
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) और आईसीआईसीआई बैंक 5 ट्रांजेक्शंस के बाद प्रति ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये की फीस वसूल रहे थे। इन बैंकों का देश में एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसके अलावा ज्यादातर बैंक प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपए चार्ज करते हैं।
ट्रांजेक्शन प्रॉसेसिंग एंड एटीएम सर्विस के प्रेजिडेंट वी. बालासुब्रमण्यन ने कहा, ‘पहली पांच ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। इसके बाद यह फैसला बैंकों के विवेकाधिकार और ग्राहक की कार्ड कैटिगिरी पर निर्भर करेगा। आमतौर पर बैंकों का ग्राहकों से चार्ज को लेकर अग्रीमेंट होता है। कई बैंक नोटबंदी से पहले प्रीमियम कस्टमर्स से एटीएम चार्ज नहीं वसूल रहे थे।’