फिलीपींस में डूबा भारतीय मालवाहक जहाज

टोक्‍यो।

फिलीपींस में 13 अक्‍टूबर को एक भारतीय मालवाहक जहाज डूब गया, जिसके बाद चालक दल के 11 सदस्‍य लापता हो गए हैं। जापान के तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी और हादसे का कारण इलाके में आए एक तूफान को बताया है। हादसा उस वक्त हुआ,  जब जहाज फिलीपींस के उत्तरी तट से करीब 280 किलोमीटर पूर्व में जा रहा था। उस पर कुल 26 भारतीय नागरिक सवार थे।

जापानी तटरक्षक बल ने अपने एक बयान में कहा, हांगकांग में रजिस्‍टर्ड 33,205 टन का एमराल्ड स्टार 26 भारतीय नागरिकों के साथ शुक्रवार सुबह भेजा गया था। इस जहाज की तरफ से संकट के सिग्नल भी भेजे गए थे। जापान तटरक्षक को इसके सिग्नल मिले थे। हालांकि उस क्षेत्र से जा रहे तीन अन्य जहाजों ने 15 क्रू मेंबर्स को बचा लिया, मगर 11 अभी भी लापता हैं।

जापान तटरक्षक के प्रवक्ता ने बताया, ‘हमने दो गश्ती नाव और तीन प्लेन उन्हें बचाने के लिए लगाए हैं, मगर तूफान की वजह से राहत कार्य में काफी दिक्कत आ रही है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *