काेलंबो में दूसरा टेस्‍ट शुरू, टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया

ओपिनियन पोस्‍ट
शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम आज से श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में सिंघली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर शुरू हुए दूसरे टेस्ट में सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरी है। भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम की कोशिश होगी कि पहले टेस्‍ट की तरह पहली पारी में बड़ा स्‍कोर खड़ा करके श्रीलंका की टीम को सीमित स्‍कोर पर समेटकर फॉलोआन खिलाए। इस टेस्‍ट में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के फिट होकर वापसी करने के बाद अभिनव मुकुंद को फिर से बाहर बैठना पड़ा है। नियमित सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वायरल बुखार की चपेट में आने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाये थे। ये मैच कई मायनों में खास है क्‍योंकि टीम इंडिया के बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा का यह 50वां और शिखर धवन का यह 25वां टेस्‍ट मैच है।
रैंकिंग के लिहाज से भी दोनों टीमों के बीच काफी फर्क है। जहां भारतीय टीम टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष पर है वहीं श्रीलंका टीम शीर्ष पांच टीमों में भी शामिल नहीं है। संगकारा और जयवर्धने जैसे धाकड़ बल्‍लेबाजों के संन्‍यास लेने के बाद यह टीम फिलहाल पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रही है। दूसरा टेस्‍ट जीतते ही भारतीय टीम सीरीज अपने नाम पर कर लेगी क्‍योंकि यह टेस्‍ट जीतते ही उसे 2-0 की अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी।
एक साल पहले श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था लेकिन अब हालात एकदम बदल चुके हैं। उस समय पिचें भी अलग थी और श्रीलंकाई आक्रमण भी धारदार था। श्रीलंका के लिये अच्छी खबर यह है कि कप्तान दिनेश चंदीमल निमोनिया से उबर चुके हैं और इस मैच में खेल रहे हैं।
गाले में 2015 में उन्होंने भारत के खिलाफ 169 गेंद में 162 रन बनाए थे। श्रीलंका की टीम में कुल तीन बदलाव हुए हैं। कप्तान दिनेश चंडीमल की वापसी के अलावा मलिंदा पुष्पकुमार अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। धनंजय डी सिल्वा को भी टीम में रखा गया है। श्रीलंका को उनसे इस प्रदर्शन के दोहराव की उम्मीद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *