बुशरा मानेका से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर व पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने तीसरी शादी की है। इससे पहले इमरान खान ने दो शादियां की थी। इमरान खान ने बड़े ब्रिटिश कारोबारी की बेटी जेमिमा मार्सेले गोल्डस्मिथ व पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान से इससे पहले शादी की थी। हालांकि गोल्डस्मिथ भी पत्रकार रही हैं। इमरान खान व बुशरा की शादी होने की संभावना पहले से ही जतायी जा रही थी। इमरान की दो पूर्व पत्नियां जहां पत्रकार थीं, वहीं तीसरी पत्नी आध्यात्मिक गुरु हैं, जिनका पाकिस्तान के एक बड़े इलाके में खासा सम्मान है।
बुशरा मानेका के संपर्क में इमरान खान आध्यात्मिक सलाह लेेने के दौरान आये। पाकिस्तान मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बुशरा ने इमरान खान को रेहम खान से शादी नहीं करने की भी सलाह दी थी, जिसे तब उन्होंने नकार दिया और शादी कर ली। बाद में एक साल में ही दोनों के रिश्तों में बहुत कड़वाहट आयी और आरोप-प्रत्यारोह के साथ रिश्ते खत्म हुए। लगता है इस घटना ने इमरान का बुशरा पर भरोसा बढ़ा दिया।
इसी वजह से ही हाल में बुशरा का इमरान खान के राजनीतिक फैसलों पर काफी असर रहा है। बुशरा ने इमरान खान को यह सलाह दी है कि पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ परिवार के फंसने से उनके लिए राजनीतिक संभावनाएं बढ़ गयी हैं और वे प्रधानमंत्री बन सकते हैं। यहां तक कि मानेका ने उन्हें यह भी सलाह दी कि अगर वे उनसे शादी कर लेंगे तो वे आसानी से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन जायेंगे। ध्यान रहे कि इसी साल जुलाई में पाकिस्तान में आम चुनाव होना है। इस सब के बीच बुशरा मानेका व इमरान खान ने इस साल एक जनवरी को सगाई की। बुशरा ने इमरान खान को यह भी सलाह दी है कि वे पर्वतीय जगहों पर समय गुजारा करें। कहा जाता है कि इसलिए मई-जून के महीने में इमरान खान चित्राल, नाथिया गली जैसे हिली इलाकों में रहते हैं।