तूफान इरमा ने दी क्यूबा में दस्तक

तूफान ‘इरमा’ ने अब क्यूबा में दस्तक दे दी है। इस दौरान हवा की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है। अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) के मुताबिक, तूफान ने शुक्रवार रात 11 बजे क्यूबा के कामागुई द्वीपसमूह पर दस्तक दी।

इरमा तूफ़ान का रास्ता बदल जाने से बहामास का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आने से बच गया।

फ्लोरिडा में इस तूफ़ान के कारण 56 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अमेरिका की लगभग 25 प्रतिशत आबादी को सुरक्षित स्थान में चले जाने के निर्देश दिए गए हैं। कैरिबियाई द्वीप में अभी तक 20 लोगों के मारे जाने की ख़बर है।

पिछले कुछ घंटो में ज़्यादा शक्तिशाली हुआ इरमा तूफ़ान शुक्रवार देर रात कैमेगुए द्वीपसमूह के तटों से टकराया, इसकी वजह से आसपास के शहर और गांव प्रभावित हुए हैं।

पिछले कई दशकों में पहली बार पांचवी कैटेगरी का कोई तूफ़ान क्यूबा के तटों तक से टकराया है।

अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार इरमा तूफ़ान की सर्वाधिक गति 257 किमी/घंटा मापी गई है। फिलहाल कैमेगुए के अलावा कीगो डे अविला, सैन्कटी स्प्रिटस, विला क्लारा और मटेनज़स इलाकों में भी तूफ़ान की चेतावनी जारी की गई है।

हवाना में मौजूद बीबीसी संवाददाता विल ग्रांट ने बताया कि कुछ इलाक़ों में बिजली चली गई है और कई दूर-दराज के इलाक़ों में संपर्क करने में बहुत मश्किलें आ रही हैं।

स्थानीय निवासी निचले स्थानों को छोड़कर ऊंची जगहों पर पहुंच चुके हैं। लगभग 50,000 पर्यटक क्यूबा से बाहर चले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *