‘हाउसफुल’ सीरीज की तीनों फिल्में हिट होने के बाद ग्रैंडसन्स एंटरटेंमेंट ने ‘हाउसफुल 4’ की स्टारकास्ट भी फाइनल कर दिया है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, पूजा हेगड़े लीड रोल में दिखेंगे। फिल्म लंबे समय से अपनी स्टार कास्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।
हाउसफुल-4 में बॉबी देओल और अक्षय 8 साल बाद एक साथ नजर आएंगे। बॉबी देओल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर मुहुर्त शॉट की एक झलक दिखलाई। इस मुहुर्त शॉट में अक्षय के साथ बॉबी देओल और रितेश देशमुख भी नजर आ रहे है। फ़िल्म शुरू होने की सभी के चेहरे पर एक अलग ही खुशी है।