हेमंत बृजवासी ‘राइजिंग स्टार 2’ के विजेता बने हैं। दूसरे राउंड में हेमंत ने फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का सॉन्ग ‘अलविदा’ गाया और बाकी दोनों फाइनलिस्ट को पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
दरअसल,, विष्णुमाया रमेश, रोहनप्रीत सिंह और जैद अली को फिनाले में मात देकर हेमंत ने दूसरे सीजन का खिताब जीता। ट्रॉफी के साथ उन्हें 20 लाख का ईनाम मिला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2009 में हेमंत ‘सारेगामापा लिटिल चैम्प्स 3’ के विनर बने थे। इसके अलावा हेमंत बृजवासी ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ में हिस्सा ले चुके हैं।
सारेगामापा जीतने से पहले हेमंत अपने पिता के साथ जागरण में गाया करते थे तब तक हेमंत का परिवार मथुरा के सौंख रोड स्थित छोटे से गांव नौगांव में रहता था। लिटिल चैम्पस बनने के बाद उसका परिवार शहर में आकर बस गया।
राइजिंग स्टार सीजन 2 में प्रतिभागी के तौर पर हेमंत के साथ उनके भाई अजय, होशियार और चेतन भी चुने गए थे। अजय, होशियार जल्द ही बाहर हो गए। लेकिन चेतन ग्रांड फिनाले तक हेमंत के साथ रहे और आखिर में बाहर हुए। सारेगामापा में आने से पहले हेमंत अपने पिता हुकुम ब्रजवासी के साथ माता के जागरण और भजन संध्या में गाया करते थे।