पूर्व इंटरनेशनल बॉक्सर की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार

जिला गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में एक फ्लैट में पूर्व इंटरनेशनल बॉक्सर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक बॉक्सर का नाम जितेंद्र मान था। उसे कई गोलियां मारी गई थी। जितेंद्र ने कई देशों में जाकर भारत का प्रतिनिधित्व किया था। पुलिस इस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।

पुलिस को शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे सूचना मिली कि जितेंद्र को चार गोली लगी है। जितेन्द्र इन दिनों इसी इलाके में अल्फा-1 में चल रहे एक जिम में ट्रेनर के रूप में काम कर रहे थे।

एसपी सुनिति सिंह के मुताबिक जितेंद्र 10 जनवरी की सुबह जिम गए थे। जिम से जाने के बाद से जितेंद्र का मोबाइल फोन बंद था। जितेंद्र के परिजनों की मानें तो पिछले तीन दिनों से जितेंद्र के दोस्त उन्हें फोन कर रहे थे, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया था। जब दोस्त उनके घर आए तो वह घर पर नहीं मिले और फ्लैट का ताला लगा था।

ऐसा माना जा रहा है कि जितेंद्र की हत्या कई दिन पहले ही कर दी गई थी और हत्या के बाद उसका शव फ्लैट के अंदर ही छोड़कर हत्यारे भाग निकले। जितेंद्र के फ्लैट की एक चॉबी फिटनेस एकेडमी के संचालक प्रीतम टोकस के पास भी थी। जितेंद्र के बारे में जब कुछ पता न चला तो प्रीतम ने शुक्रवार (12 जनवरी) दोपहर फ्लैट पर जाकर अपनी चॉबी से ताला खोला। तब उन्हें पता चला कि अंदर जितेंद्र मान का शव गोलियों से छलनी पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक हत्या करने के बाद बदमाशों ने फ्लैट का दरवाजा बंद कर दिया और जितेंद्र का मोबाइल भी अपने साथ ले गये। उन्होंने बताया कि जितेंद्र के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया गया है तथा अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है जिसकी मदद से बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *