अफगानिस्तान टीम टेस्ट में उतर रही है। हाल ही में अफगानिस्तान और आयरलैंड को आईसीसी ने टेस्ट टीम का दर्जा दिया था। मौजूदा समय में अफगानिस्तान टेस्ट मैच खेलने वाला 12वां देश बन गया है। कप्तान असगर स्टानिकजाई को टॉस से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी सलीम दुर्रानी ने मोमेंटम भेंट दिया। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने अफगानिस्तान टीम से मुलाकात की। अफगानिस्तान ने इस मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों को अंतिम 11 में चुना है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक मैच चल रहा है। यह अफगानिस्तान का पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच है। शिखर धवन ने 87 गेंदों में शतक जड़ा। ये धवन के टेस्ट करियर का 7वां शतक है। टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 27 ओवर में 158 रन बना लिए हैं।
बेंगलुरू के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन और मुरली विजय ओपनिंग करने के लिए उतरे।